बेटियों ने मिलकर निभाया बेटे का फर्ज..दी पिता को मुखाग्नि

बेटियों ने मिलकर निभाया बेटे का फर्ज..दी पिता को मुखाग्नि
मुलताई। (अक्षय सोनी /राकेश अग्रवाल)
मुलताई। नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक के देहांत पर उनकी 8 पुत्रियों ने मिलकर मोक्षधाम में मुखाग्नि दी। शिक्षक का पुत्र नही होने से यह फर्ज निभाने बेटियां आगे आई जिससे यह कहा जा सकता है की बेटियां भी बेटों की ही तरह हर फर्ज और धर्म का निर्वहन कर सकती है। सोमवार दोपहर मोक्षधाम में उस समय पूरा माहौल गमगीन हो गया जब विवेकानंद वार्ड निवासी सेवानिवृत शिक्षक गुलाबचंद सोनी 75 वर्ष की अंत्येष्टी में उनकी 8 बेटियों ने भी शवयात्रा के साथ मोक्षधाम पहुचकर पिता को मुखाग्नि दी। उषा सोनी संध्या सोनी सविता सोनी शालिनी सोनी श्रद्धा सोनी सरिता सोनी गायत्री सोनी एवम् श्वेता सोनी ने बताया की उनका कोई भाई नही है लेकिन पिता ने उन्हें बेटों की तरह ही पाल पोसकर बड़ा किया..शिक्षा दी तथा सभी की यथा सम्भव अच्छे घरों में विवाह भी किया। आज वे सभी बेटों की तरह ही सक्षम है इसलिए बेटो का पूरा फर्ज निभा रही है। उन्होंने बताया की वे अंतिम संस्कार से तेहरवीं तक की सभी क्रियाएँ बेटो की तरह ही पूरी करेंगी। बेटियो की इस पहल से समाज में फैली यह भ्रांतियां टूटते हुए नजर आ रही है की अंतिम संस्कार सिर्फ बेटों के हाथों से ही सम्पन्न होता है।

Source : Agency

12 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]